Reet Bharti 2021 Counsling रीट लेवल प्रथम के लिए काउंसलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई: रीट भर्ती 2021 के लिए लेवल प्रथम में काउंसलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है रीट भर्ती 2021 लगभग 32000 पदों के लिए आई थी लेकिन रीट पेपर लीक के चलते हैं लेवल द्वितीय की परीक्षा रद्द कर दी गई है अभी है परीक्षाएं नए सिरे से करवाई जाएगी लेकिन लेवल प्रथम में संपूर्ण प्रक्रिया वैसी की वैसी रहेगी इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी ऐसे विद्यार्थी जो रीट लेवल प्रथम में थे और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं वह काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं रीट लेवल प्रथम के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया इसके लिए आवेदन शुल्क और पदों के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है काउंसलिंग डेट बढ़ने का नोटिफिकेशन भी नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है

Reet Bharti 2021 Counsling Vacancy Details
Reet Bharti 2021 Counsling के लिए पदों की जानकारी इस प्रकार से है प्रारंभ में रीट भर्ती 2021 में 32000 पद रखे गए थे लेकिन रीट पेपर लीक मामले के चलते हैं रीट लेवल वित्तीय रद्द कर दिया गया है अब केवल रीट लेवल प्रथम में आगे की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी रीट लेवल प्रथम में अब पदों की संख्या 15500 है इसके लिए रीट भर्ती में शामिल हुए व्यक्ति काउंसलिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं आवेदन से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी यहां पर दी जा रही है
Reet Bharti 2021 Counsling Age Limit
Reet Bharti 2021 Counsling के लिए रीट परीक्षा में शामिल हुए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम है आयु की गणना काउंसलिंग नोटिफिकेशन दिनांक के हिसाब से की जाएगी
Reet Bharti 2021 Counsling Application Fees
Reet Bharti 2021 Counsling के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है इसके लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों को अलग-अलग भुगतान करना है सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹70 और अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹60 भुगतान करना होगा
Reet Bharti 2021 Counsling Education Qualifications
Reet Bharti 2021 Counsling Level 1st Education Qualifications
- सामान्य 60% अंक
- एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस एसबीसी 55%
- विधवा परित्यक्ता भूतपूर्व सैनिक 50% अंक
- दिव्यांग 40%
- सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी 36%
लेवल फर्स्ट मेरिट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी यानी 150 अंकों में से जितने अंक आएंगे उसी के आधार पर मेरिट बनेगी अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेगा।
Reet Bharti 2021 Counsling Process
Reet Bharti 2021 Counsling के लिए आवेदन करने हेतु आपको कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा इसके लिए आवेदन ऑनलाइन रखा गया है इसलिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपनी फीस जमा करवानी है और मेरिट लिस्ट जारी करने का इंतजार करना है
Reet Bharti 2021 Counsling Important Links
Reet Bharti 2021 Counsling form Start | 10 January 2022 |
Reet Bharti 2021 Counsling form Last Date Extended ! | 16 February 2022 |
Official Notification For Date Extention | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Short Notification Level 1st ( TSP ) Level 1st ( Non-TSP ) |
Official Website | Click Here |
Reet Bharti 2021 Counsling के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
रीट भर्ती 2021 काउंसलिंग के लिएके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
Reet Bharti 2021 Counsling के आवेदन कब से शुरू होंगे?
रीट भर्ती 2021 काउंसलिंग लिए फॉर्म 10 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
Reet Bharti 2021 Counsling के लिए आवेदन कैसे भरें?
रीट भर्ती 2021 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और नोटिफिकेशन ऊपर दिया हुआ है.