Rajasthan Palanhar Yojana 2022 पालनहार योजना के तहत ₹2500 प्रतिमाह प्राप्त करें:राजस्थान में राज्य के सभी अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई पालनहार योजना की जानकारी हम यहां दे रहे हैं इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जाती है राजस्थान पालनहार योजना में अब 2022 में राशि में वृद्धि की गई है इस योजना के तहत अनाथ एवं दिव्यांग माता-पिता के बच्चों को पढ़ने और पालन पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है पालनहार योजना की शुरुआत 8 फरवरी 2005 में की गई थी ,इस योजना के लिए पात्रता शर्तों दस्तावेज और प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है

राजस्थान पालनहार योजना में अब 2022 में राशि में वृद्धि की गई है ,पहले इस योजना की शुरुआत केवल अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए की गई थी लेकिन अब यह योजना राजस्थान के सभी वर्गों के बच्चों पर लागू होती है इस योजना की जानकारी हमने यहां विस्तार से दी है आप यह दी गई जानकारी के आधार पर आवेदन से लेकर प्राप्त होने वाली राशि की स्थिति भी चेक कर पाएंगे यहां पर हमने सभी आवश्यक लिंक उपलब्ध करवाए हैं
Rajasthan Palanhar Yojana 2022
राजस्थान पालनहार योजना 2022 की सूची में अपना नाम कैसे चेक करें क्या आपने किसी परिचित का नाम और सभी डिटेल कैसे चेक करें उसकी हम यहां जानकारी दे रहे हैं यदि आप पालनहार योजना का लाभ ले रहे हैं या फिर जिन लोगों ने पालनहार योजना के लिए फॉर्म अप्लाई किया हुआ है आप पालनहार योजना के फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं आप यह भी देख सकते हैं कि फार्म स्वीकार हुआ है या नहीं आपके द्वारा आवेदन किए गए फोरम में कोई भी कमी है तो वह भी आप सुधार पाएंगे इस योजना में अपने आवेदन की स्थिति भी यहां से चेक कर पाएंगे हम यहां पर इस योजना से जुड़ी हुई प्रत्येक छोटी और बड़ी जानकारियां विस्तार से बता रहे हैं
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 देय लाभ
- 0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 500 रुपये प्रतिमाह से वृद्धि कर 1500 रुपये कर दी गई है (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य)
- 6-18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 1000 रुपये प्रतिमाह से वृद्धि कर 2500 रुपये कर दी गई है (विद्यालय जाना अनिवार्य)
- वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 पात्रता
- निराश्रित पेंषन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे
- अनाथ बच्चे
- मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता अथवा माता-पिता दोनांे में से एक की मृत्यु हो चुकी हो व दूसरे को मृत्यु दण्ड या आजीवन
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
- एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे
- नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
- विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 योजना की शर्तें
- पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- पालनहार एवं बच्चे आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो।
- ऊपर दी गई तीनों योग्यताएं रखने के बाद भी इस योजना हेतु आवेदन के लिए आपके पास इनमें से कोई भी एक दस्तावेज होना आवश्यक होता है:-
- अनाथ बच्चो के प्रकरण में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- न्यायिक दण्डादेश से दण्डित माता-पिता के बच्चों के प्रकरण में दण्डादेश की प्रति।
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
- नाता जाने वाली माता की के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र।
- विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये 40% या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश)
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति।
- एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी (ग्रीन डायरी) की प्रति
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 आवश्यक अन्य दस्तावेज
- पालनहार का भामाशाह नम्बर (EID/UID Number)
- पालनहार का मूल निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की प्रति
- आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय रु. 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए)
- विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदेश पर्याप्त होगा।
- बच्चे का आधार कार्ड (UID Number)
- अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने का प्रमाण पत्र
- आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण/विद्यालय में अध्यनरत् होने का प्रमाण पत्र
How to check your application status
राजस्थान पालनहार योजना 2020 मैं अगर आप ने आवेदन किया है तो इसका स्टेटस कैसे चेक करें हम यहां बता रहे हैं सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि जो आवेदन फॉर्म आपने भरा है उसमें कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं आया है अगर ऑब्जेक्शन आया है तो यह आप आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन आधार कार्ड होना जरूरी है आप जहां से फॉर्म भरा है या खुद भी भरा है तो अगर ऑब्जेक्शन है तो फॉर्म बैक कर दिया जाएगा अगर ऑब्जेक्शन नहीं है तो आपके पास वेरीफाई होने का मैसेज फोन में जरूर आ जाएगा l
Important Links
पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
पालनहार योजना के लिए पात्रता नियम जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची और संपूर्ण जानकारियां देखें | Click Here |
पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें | Click Here |
पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप | Click Here |
Official Website | Click Here |
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 का आवेदन कैसे करें?
राजस्थान पालनहार योजना 2022 का आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है।
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 कि स्टेटस कैसे चेक करें?
राजस्थान पालनहार योजना 2022 की स्टेटस चेक करने का लिंक ऊपर दिया गया है।