Rajasthan BEd and DELED Internship 2022 बीएड और डीएलएड इंटरशिप हेतु में स्कूल अलॉटमेंट लेटर जारी:राजस्थान B.Ed और DELED इंटरशिप के आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान में B.Ed और DELED इंटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च 2022 से शुरू हो चुके हैं राजस्थान में शैक्षणिक सत्र 2021 22 के लिए B.Ed और DELED स्टूडेंट की इंटरशिप मार्च-अप्रैल में आयोजित करवाई जा सकती है स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने इसकी संपूर्ण प्रोसेस हम यहां बता रहे हैं सत्र 2021-22 में D.El.Ed./B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed तृतीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों का आवंटन कर दिया गया है समस्त प्रशिक्षणार्थी अपना आईडी पासवर्ड से स्कूल अलॉटमेंट लेटर निकाल सकते हैं।

Rajasthan BEd and DELED Internship 2022
राजस्थान B.Ed और DELED पाठ्यक्रम में इंटरशिप करवाई जाती है यह इंटरशिप सरकारी स्कूल में करवाई जाती है इसमें आपको सबसे पहले शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध स्कूलों में से अपने स्कूल का चयन करना होता है जिसमें आपको कुल 15 स्कूलों का चयन करना होता है जिसमें आप अपने नजदीकी स्कूलों का चयन करें और इंटरशिप मिलते हैं अलॉटमेंट लेटर प्राप्त करके स्कूल में ज्वाइन कर सकते है इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021 22 के बीएड द्वितीय वर्ष और DELED तृतीय एवं BA Bed ,बीएससी B.Ed चतुर्थ वर्ष के अध्ययनरत समस्त छात्राध्यापक शाला दर्पण वेबसाइट पर राजकीय विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं इंटर्नशिप के आवेदन 7 मार्च से 14 मार्च तक भरी जाएगी
Rajasthan BEd and DELED Internship 2022
How to Fill Choice : राजस्थान B.Ed एंड d.led अभ्यर्थियों के लिए इंटर्नशिप हेतु स्कूल चेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है अभ्यर्थी 7 मार्च से 14 मार्च के बीच अपने स्कूल का चयन कर सकेंगे स्कूल चयन भरने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया यहां बता रहे हैं
- इंटर्नशिप के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने शाला दर्पण की वेबसाइट खुल जाएगी जिस पर कैंडिडेट लॉगइन में जाकर अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें
- यदि आपके पास यूजरनेम नहीं है तो सर्च यूजरनेम पर क्लिक करें अब यहां पर आपको जिला, कोर्स, इंस्टीट्यूट नेम ,एडमिशन सेशन, कैंडिडेट नेम जैसी जानकारियां भरने के बाद सर्च करना है
- जहां से आपको यूजर यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएंगे
- अब आप यह यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकेंगे और स्कूल भर सकते हैं
- इंटर्नशिप के लिए स्कूल मिलते ही चेक करने के लिए अलॉटमेंट स्टेटस पर क्लिक करें और सभी जानकारियां बनने के बाद आपको अलॉट हुई स्कूल चेक कर सकेंगे
Rajasthan BEd and DELED Internship 2022 School Alotment Letter
राजस्थान बीएड और डीएड भर्तियों के इंटरशिप हेतु स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है अभ्यर्थी अपनी स्कूलों का अलॉटमेंट लेटर शाला दर्पण की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम यहां नीचे दे रहे हैं इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद आपको कॉलेज मैं उसकी एक Photo Copy जमा करवानी होगी और दूसरी स्कूल में जमा करवानी है और अपनी स्कूल जॉइन करनी है
Important Links
School Alotment Letter Download | Click Here |
School Choice Fill | 07 To 14 March 2022 |
Official Website | Click Here |
Rajasthan BEd and DELED Internship 2022 के लिए स्कूल कब तक दिए जाएंगे?
राजस्थान B.Ed और डीएलएड इंटर्नशिप हेतु स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है
Rajasthan BEd and DELED Internship 2022 के लिए अलॉटमेंट लेटर कहां से प्राप्त करे?
राजस्थान B.ed और D.El.Ed इंटर्नशिप 2022 हेतु अलॉटमेंट लेटर शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका डायरेक्ट लिंक आपने ऊपर दे दिया है
वर्तमान में चल रही सभी नई भर्तियां – Click Here